
अलीपुरद्वार, 21 मार्च (हि. स.)। वन विभाग ने करीब एक सौ सीएफटी सागवान की लकड़ी बरामद की है। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य तीन लाख रुपये आंकी आंकी गई है।
सूत्रों के अनुसार, वन विभाग के बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के वन कर्मियों ने शुक्रवार को मिली सूचना के आधार पर पटकापाड़ा इलाके में अभियान चलाया।
इस दौरान पटकापाड़ा चाय बागान में एक व्यक्ति के घर से और चाय बागान के अंदर से बहुत सारे सागवान की पेड़ के लट्ठे और लकड़ी बरामद की।
बताया जा रहा है कि वन विभाग ने करीब तीन लाख रुपये मूल्य की एक सौ सीएफटी लकड़ी इलाके से जब्त की है। इन सभी लकड़ियों को अवैध रूप से काट कर रखे गए थे। वन विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार