हिमाचल में एक आईएएस और 12 एचएएस अधिकारियों के तबादले व नई नियुक्तियां
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

शिमला, 12 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक आईएएस और 12 एचएएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियां की हैं। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं जो तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
जारी आदेशों के अनुसार ज्वाली के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे आईएएस अधिकारी गुरसिमर सिंह को मंडी में अतिरिक्त उपायुक्त (विकास)-सह-परियोजना निदेशक, डीआरडीए के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं, मंडी डीआरडीए में कार्यरत एचएएस अधिकारी रोहित राठौर जो वर्तमान में मंडी नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे, को अब इस पद पर नियमित रूप से नियुक्त किया गया है।
हमीरपुर की सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल को स्थानांतरित कर चंबा जिले के सलूणी में एसडीएम (सिविल) के रूप में तैनात किया गया है। मंडी जिले के गोहर में तैनात एसडीएम लक्ष्मण सिंह कनेट को कुल्लू जिले के आनी में एसडीएम बनाया गया है।
नरेंद्र सिंह को ज्वाली में उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हाल ही में चयनित एचएएस 2024 बैच के विभिन्न अधिकारियों को पहली तैनाती दी गई है। इनमें हिमानी को शिमला जिले के छोहरा ब्लॉक, अनुभव तंवर को चंबा जिले के चंबा ब्लॉक, कर्तिकेय डोगरा को शिमला के ननखड़ी ब्लॉक, करनवीर सिंह को कुपवी ब्लॉक, नेहा नेगी को सिरमौर के संगड़ाह ब्लॉक और योगेश कुमार को चंबा जिले के पांगी ब्लॉक में सहायक आयुक्त (विकास)-सह-बीडीओ के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में दो अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के उप सचिव पद पर कार्यरत एचपीएएस अधिकारी राजीव ठाकुर को अब सहायक आयुक्त से लेकर उपायुक्त स्तर तक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा गोहर के तहसीलदार को चच्योट उपमंडल का एसडीएम पदभार अतिरिक्त रूप से दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा