जींद: पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

जींद, 17 अगस्त (हि.स.)। शहर थाना सफीदों पुलिस ने कनाडा भेज कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दस लाख रुपये ठगने पर दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव गढ़ी भलौर हाल आबाद सफीदों निवासी रामसिंह ने शनिवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नोएडा फर्म में नौकरी करता था। जिसमें प्रतिभा मालाकार मैनेजर थी। उसने बताया कि उसका पति सुभाकर मालाकार नौकरी करने के साथ विदेश भेज कर नौकरी दिलाने का काम भी करता है। उसको कनाडा भेज कर वहां पर नौकरी दिलाने की गारंटी लेती है। जिसकी एवज में उसे बीस लाख रुपये देने होंगे। दस लाख रुपये पहले तथा दस लाख रुपये कनाडा में नौकरी लगने के बाद देने होंगे। प्रतिभा ने उसे अपने पति से भी मिलवाया। जिसके बाद सफीदों में दस लाख रुपये प्रतिभा को दे दिए गए। कुछ दिन के बाद प्रतिभा ने फोन उठाना बंद कर दिया। जिस पर वह नोएडा प्रतिभा से मिला। उसने बताया कि आजकल वीजा लगने मे दिक्कत आ रही है। आरोपित कोई न कोई बहाना बना कर उसे भेज देते। रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने राशि लौटाने से मना कर दिया। शनिवार को जानकारी देते हुए शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि पुलिस ने रामसिंह की शिकायत पर प्रतिभा तथा उसके पति सुभाकर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर