जलपाईगुड़ी, 17 सितंबर (हि.स)। मालबाजार में पिकअप वैन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना बुधवार सुबह दमकल केंद्र के पास वाली सड़क पर घटी है। मृतक की पहचान पप्पू बर्मन के रूप में हुई है। जब घायलों के नाम देबाशीष पाल और सत्येंद्रनाथ बसाक है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक पिकअप वैन चालसा की ओर से तेज गति से आ रहा था। उस समय पप्पू, देबाशीष और सत्येंद्र दमकल केंद्र के पास सड़क किनारे खड़े होकर बाते कर रहे थे। पिकअप वैन अनियंत्रित होकर तीनों को धक्का मरते हुए पिकअप पलट गया। घटना में एक एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में दमकलकर्मियों और स्थानीय निवासियों ने घायलों को माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। देबाशीष को सीसीयू में भर्ती कराया गया है। जबकि सत्येंद्रनाथ अस्पताल में इलाजरत है। घटना के बाद पिकअप वैन का चालक मौके से फरार हो गए। माल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वैन व मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले आई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। फरार चालक की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



