
श्रीभूमि (असम), 17 जून (हि.स.)। श्रीभूमि जिला पुलिस ने सार्वजनिक सड़क पर बाइक पर स्टंट करने के आरोप में एक युवक पर 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सार्वजनिक सड़क पर बाइक पर स्टंट करने के आरोप में अजीम उद्दीन नामक एक युवक से 31 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। अजीम फेसबुक पर अजीम राइडर नामक एक पेज खोलकर सार्वजनिक सड़क पर बाइक स्टंट का वीडियो अपलोड किया था। श्रीभूमि जिला के राताबाड़ी पथारकंडी की पहाड़ी सड़क पर बाइक का एक चक्का उठाकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
घटना की जानकारी राताबाड़ी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने अजीमुद्दीन नामक युवक को हिरासत पर लिया। इसके बाद पुलिस ने सार्वजनिक सड़क पर बाइक स्टंट करने के आरोप में उसे पर 31 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। बाइक स्टंट करने वाला युवक राताबड़ी थाना क्षेत्र के हुलासनगर का रहने वाला बताया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी