गुरुग्राम विवि में यूजी पाठयक्रमों की 430 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Admin Admin
- May 06, 2025

-दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन करें
गुरुग्राम, 6 मई (हि.स.)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में यूजी पाठयक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यूजी पाठयक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र गुरुग्राम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकतें है। जीयू ने 11 स्नातक पाठ्यक्रमों की 430 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (इंटीग्रेटेड), मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स) (इंटीग्रेटेड), एमबीए (इंटीग्रेटेड ), मास्टर ऑफ कॉमर्स (इंटीग्रेटेड), बैचलर ऑफ साइंस (एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया), मास्टर ऑफ आट्र्स (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) (इंटीग्रेटेड), मास्टर ऑफ आट्र्स (डेवलपमेंट स्टडीज) (इंटीग्रेटेड), बैचलर ऑफ आट्र्स (योगा),बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ लॉ (बीबीए, एलएलबी) (इंटीग्रेटेड) जैसे स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर