किश्तवाड़ में ऑनलाइन सेवाएं 10 दिनों से ठप, जनता परेशान, शासन से जल्द समाधान की मांग

जम्मू,, 14 मई (हि.स.)। जिला किश्तवाड़ में पिछले दस दिनों से ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ी हैं जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व विभाग लोक निर्माण विभाग होलिस्टिक एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट प्रोग्राम सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी पोर्टल काम नहीं कर रहे हैं जिससे जरूरी सेवाओं की पहुंच आम नागरिकों के लिए बंद हो गई है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार इस समस्या से कॉमन सर्विस सेंटर्स और कंप्यूटर ऑपरेटरों का कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है जो लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत दस्तावेजों और लाभ के लिए आवेदन में सहायता करते हैं। डोमिसाइल सर्टिफिकेट इनकम सर्टिफिकेट और अन्य ऑनलाइन पंजीकरण जैसी सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।

सीएससी संचालकों और जागरूक नागरिकों ने सरकार से अपील की है कि वह इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर ऑनलाइन पोर्टलों को जल्द से जल्द बहाल करें ताकि आम जनता को और अधिक परेशानी न हो। किश्तवाड़ के नागरिकों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि आम लोगों को उनके दैनिक प्रशासनिक कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुचारु रूप से मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर