अलीनगर में स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया जारी

दरभंगा17 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने का कार्य जारी है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 को समाप्त हो चुकी है। अब प्रखंड क्षेत्र में जमा किए गए ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन कराया जा रहा है, जो सभी आवेदकों के लिए अनिवार्य है।

निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक ऑनलाइन आवेदक को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर सूचित किया गया है कि उन्हें प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपना सत्यापन अवश्य करवाना है।

जो भी मतदाता दिए गए समय में सत्यापन नहीं कराएंगे, उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 21 नवंबर निर्धारित की गई है।

अलीनगर प्रखंड क्षेत्र में कुल 826 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 433 ऑफलाइन और 393 ऑनलाइन भरे गए हैं। वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मात्र 11 मतदाताओं ने आवेदन किया है, जबकि प्रखंड के सभी पंचायतों में प्लस-टू विद्यालय कार्यरत हैं।

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी एम.ओ. मोनिका कुमारी, तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन पदाधिकारी एलियो स्मृति भारद्वाज को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आवेदन संग्रहित कर रहे शिक्षक रफीउद्दीन ने बताया कि ऑनलाइन आवेदकों के लिए सत्यापन कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का सत्यापन नहीं होगा, उनके आवेदन स्वतः निरस्त कर दिए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर