बजट का 49 फ़ीसदी ही असम में योजनाओं पर खर्च: सुप्रिया श्रीनेत
- Admin Admin
- Jan 29, 2025

गुवाहाटी, 29 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज गुवाहाटी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि बजट में बीते वर्ष किए गए प्रावधान का सिर्फ 49 फ़ीसदी ही असम में योजनाओं पर खर्च किया गया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में असम का स्थान देशभर में सबसे नीचे है।
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने स्मार्ट मीटर, असम से पशुओं को गुजरात भेजने से लेकर विभिन्न प्रकार के मुद्दों को लेकर सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि असम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले पंचायत चुनाव तथा उसके बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान असम के मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि असम के मुख्यमंत्री देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी छवि चमकाने में लगे हुए हैं, लेकिन वह चमक नहीं रही है। देश का बच्चा-बच्चा यह जानता है की असम के मुख्यमंत्री सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और इसके नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश