हल्द्वानी में खुलेआम हुई फायरिंग, दहशत में लोग

हल्द्वानी, 24 जून (हि.स.)। शहर में स्थित बिड़ला स्कूल के पास हल्दुपोखरा रोड पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। गोली चलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में एक युवक की गोली लगी है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा यहां लाठी डंडों के हमले में दो युवक भी घायल हुए हैं।

सोमवार देर शाम को हुई घटना में घायल युवकों की पहचान हरीश सिंह मेहरा, गणेश दरम्वाल और भास्कर बोरा के रूप में हुई है। तीनों युवक हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के चांदनी चौक, घुड़दौड़ा क्षेत्र के निवासी हैं। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 20 से 25 युवकों के एक समूह ने कार सवार इन युवकों को रास्ता रोककर पहले पीटा और फिर उन पर गोली चला दी।

फायरिंग की घटना में एक गोली भास्कर बोरा को लगी है, वहीं हरीश और गणेश भी मारपीट में गंभीर घायल हुए हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। भास्कर बोरा की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि अन्य दो घायलों का इलाज हल्द्वानी में ही चल रहा है। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। हमलावरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

   

सम्बंधित खबर