चौबेपुर भंदहा कला में शुरू हुआ महिलाओं के लिए ओपन जिम, सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

वाराणसी, 22 मार्च (हि.स.): खानपान और रहन-सहन में आए बदलाव के कारण लोगों में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं बढ़ गई हैं, जिनमें मोटापा प्रमुख है। मोटापा कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है, और इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी 'मन की बात' में लोगों को शारीरिक गतिविधि बढ़ाने की सलाह दी थी।
इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने चौबेपुर भंदहा कला गांव में महिलाओं और किशोरियों के लिए ओपन जिम की शुरुआत की है। यह जिम ई-लाइब्रेरी परिसर में खोला गया है, और इसका उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता गीता पांडेय ने किया। इस अवसर पर गीता पांडेय ने कहा, स्वस्थ रहने और फिटनेस के लिए नियमित शारीरिक अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। वहीं, ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय ने बताया कि शहरों में ओपन जिम की स्थापना पहले ही की जा चुकी है, लेकिन गांवों में भी मोटापा एक बड़ी समस्या बन रहा है। इस जिम का उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि वे सहजता से इसका उपयोग कर सकें और स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें। इसके अतिरिक्त, जिम में योग प्रशिक्षक कैप्टन राजीव पांडेय लोगों को सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण भी देंगे। जिससे महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि ग्रामीण महिलाओं में शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे फिटनेस की ओर अधिक आकर्षित होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी