सिरसा: ऑपरेशन अभ्यास: जिला में रहा ब्लैक आउट

मॉक ड्रिल का अभ्यास करते कर्मचारी।

सिरसा, 7 मई (हि.स.)। ऑपरेशन अभ्यास के तहत जिलाभर में बुधवार रात 10 मिनट का ब्लैक आउट रहा। प्रशासन की हिदायतों का जिलावासियों ने पालन किया और अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रखी।

इससे पहले जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर मॉकड्रिल हुई। ठीक चार बजे सायरन बजा और लघुसचिवालय भवन से अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल आए।

मौके पर सिविल डिफेंस व पुलिस कर्मचारी सचिवालय की बिल्डिंग के उस हिस्से में पहुंचे जहां आग की वजह से धुआं नजर आ रहा था। कुछ देर में ही यहां से लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।

सायरन बजते ही पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने मॉकड्रिल के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह अभ्यास इस बात को जांचने का था कि हम कितने समय में आपात स्थिति के दौरान मदद पहुंचा सकते हैं, जिससे कम से कम कैजुअलटी हो।

उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान एंबुलेंस व फायरब्रिगेड के पहुंचने का समय भी नोट किया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार फिर से मॉकड्रिल की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि यह केवल एक अभ्यास है, इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि जिला प्रशासन व जिला प्रशासन से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर जो जानकारी दी जाए उसी का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अलर्ट संकेतों की जानकारी रखनी चाहिए, जैसे निरंतर सायरन अलर्ट का संकेत है जबकि छोटा सायरन स्थिति के सामान्य होने का संकेत देता है।

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर: एसपी

सिरसा के एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि पहलगाम आंतकी हमले के बाद मौजूदा हालात के मद्देनजर सिरसा पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर है। जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और जिला भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजानिक स्थानों, होटलों व धर्मशालाओं में चेकिंग अभियान चलाया जाए। लोगों का पूर्ण विवरण दर्ज करने उपरांत ही होटल व धर्मशालाओं में ठहरने दिया जाए।

रेलवे पुलिस बल ने की ट्रेनों की चेकिंग

भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच लोगों को जागरूक करने के लिए जीआरपीएफ और आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की चेकिंग की तथा यात्रियों को सावधान रहने के बारे आगाह किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर