आपरेशन सिंदूर मात्र ट्रेलर , टारगेट पीओके-शिवसेना
- Admin Admin
- May 07, 2025

जम्मू, 7 मई (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने ऑपरेशन सिंदूर को आंतकवाद के खिलाफ सबसे सफल व मात्र एक ट्रेलर बताते हुए कहा कि पीओके लेना अभी बाकी है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 28 मासूम बेगुनाह की हत्या कर युद्ध की जो शुरूआत की थी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कूटनीतिक व आर्थिक प्रहारों के बाद हमारे सैनिकों ने आपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
साहनी ने कहा कि यह मात्र एक ट्रेलर था असली पिक्चर तो अभी बाकी है। साहनी ने चेतावनी भरे लहजे में पाकिस्तान को नापाक व कायराना हरकतों से बाज आने की चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय सेनिको का अगला टारगेट पाकिस्तान सैना व आई एस आई होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता