दिल्ली में जनमत सर्वेक्षण भाजपा के बहुमत के दावे का समर्थन करते हैं: सुनील सेठी
- Neha Gupta
- Feb 06, 2025


जम्मू, 6 फ़रवरी । जम्मू-कश्मीर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा है कि दिल्ली में जनमत सर्वेक्षण अधिकतम सीटों पर जीत दर्ज करने और पिछले चुनावों की तुलना में अधिक मजबूत होने के पार्टी के दावों का समर्थन है।
गुरुवार को पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में प्रवक्ता बलबीर राम रतन और मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
सुनील सेठी ने कहा कि दिल्ली में जनमत सर्वेक्षण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में मजबूत वृद्धि का संकेत दे रहे हैं जिससे विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने में पार्टी का विश्वास मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि कई सर्वेक्षणों के अनुसार भाजपा को अपने प्रतिद्वंद्वियों, विशेषकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निर्णायक बढ़त हासिल करने का अनुमान है जो उसके शासन और नेतृत्व में जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।
सुनील सेठी ने कहा कि सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मतदाताओं ने बुनियादी ढांचे के विकास, कानून और व्यवस्था और कल्याण पहलों को लेकर भाजपा पर विश्वास विकसित किया है जिससे न केवल दिल्ली में बल्कि पूरे देश में एक बड़ी आबादी को फायदा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं का मूड यह भी संकेत दे रहा है कि भाजपा रिकॉर्ड संख्या में सीटों के साथ विजयी होगी। जनता में यह भी चर्चा थी कि दिल्ली के मतदाता बदलाव के लिए तैयार हैं और सुशासन देने के लिए भाजपा पर भरोसा करते है।
---------------
---------------