गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े विपक्षी दलों ने पांचवें दिन भी नहीं चलने दी संसद
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

काठमांडू, 03 जून (हि.स.)। मानव तस्करी के आरोप में घिरे गृह मंत्री रमेश लेखक के इस्तीफे की मांग करते हुए विपक्षी दलों ने मंगलवार को पांचवें दिन भी संसद नहीं चलने दी। विपक्षी दलों का कहना है कि जब तक गृह मंत्री का इस्तीफा नहीं हो जाता, तब तक संसद की कार्रवाई नहीं चलने दी जाएगी।
मंगलवार से संसद में आम बजट पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्षी दलों ने गृहमंत्री के इस्तीफे के बिना संसद में कोई भी चर्चा नहीं होने देने के लिए सदन की कार्रवाई को अवरुद्ध किया। सरकार की तरफ से गृह मंत्री के बयान दिए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया, लेकिन विपक्षी दलों ने उसे अस्वीकार कर दिया।
प्रमुख विपक्षी दल माओवादी के नेता वर्षमान पुन ने कहा कि गृह मंत्री को उसी शर्त पर सदन में बोलने दिया जाएगा, जब वो अपनी बात रखने के बाद इस्तीफा देंगे, लेकिन सत्ता पक्ष गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज कर रहा है।
एक और विपक्षी दल राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सांसद मुकुल ढकाल ने कहा है कि मानव तस्करी के मामले में गृह मंत्री की सीधी संलग्नता का प्रमाण उनके पास है और वो उसे सदन में पेश करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे 800 से अधिक लोगों ने उनके पास इस बात का प्रमाण भेजा है कि उन्होंने गृह मंत्री के बैंक अकाउंट में पैसा जमा किया है। ढकाल का कहा है कि इस बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास