नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के विरोध में संसद भवन परिसर में आज विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने किया। इस दौरान राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रिया सरोज और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा समेत कई विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए।
सभी नेताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया, जिन पर एसआईआर वापस लो और वोट चोरी रोको जैसे नारे लिखे थे। प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की और बिहार में एसआईआर को तत्काल रोकने की मांग की।
मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्य से विमुख होकर राजनीतिक दलों के वास्तविक प्रश्नों से बच नहीं सकता। मतदान का अधिकार भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है। भारत लोकतंत्र का गला घोंटने के किसी भी प्रयास का डटकर विरोध करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



