हिसार : हरियाणा के वीएलडीए करेंगे सुरभि चयन श्रृंखला प्रोजेक्ट में ड्यूटी लगाने का विरोध

हिसार, 27 मई (हि.स.)। डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन के राज्य प्रधान कैलाश श्योराण ने मंगलवार काे पशु पालन एवं डेयरी विभाग के आयुक्त सचिव एवं महानिदेशक को पत्र लिखकर सुरभि चयन श्रृंखला में हरियाणा के वीएलडीएज की ड्यूटी लगाने का विरोध जताया है।

कैलाश श्योराण ने मंगलवार काे बताया कि पशुपालन विभाग हरियाणा इस प्रोजेक्ट में भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइंस व वेटरनरी कौंसिल ऑफ इंडिया कानून की उल्लंघना कर वीएलडीएज की ड्यूटी लगा रहा है। एसोसिएशन के अनुसार नियमानुसार इस प्रोजेक्ट में एलीट पशु का चयन का कानूनी अधिकार पशु चिकित्सक के पास है लेकिन विभाग द्वारा वीएलडीएज पर नियम तोडक़र एलीट पशु पंजीकृत करने का दबाव बनाया जा रहा है। एसोसिएशन ने बताया कि हरियाणा सिविल सर्विस रूल 2016 के अनुसार कर्मचारी से 8 घंटे से अधिक ड्यूटी नहीं ले सकते लेकिन इस प्रोजेक्ट के माध्यम से वीएलडीएज पर बिना किसी अतिरिक्त मानदेय के दैनिक आधार पर 12 घंटे ड्यूटी देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। ऑनलाइन डाटा एंट्री के लिए विभाग ने कर्मचारियों को कोई भी उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। एसोसिएशन ने बताया कि विभाग वीएलडीएज पर बिना वैध कमेटी के मिलकर रिकॉर्डिंग भी दर्ज करने का दबाव बना रहा है, जो निंदनीय है। एसोसिएशन ने बताया कि अगर पशुपालन विभाग ने वीएलडीएज की जल्द इस प्रोजेक्ट से अवैध ड्यूटी नहीं हटाई तो एसोसिएशन पूरे प्रदेश में मीटिंग कर कड़े निर्णय लेने को बाध्य होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर