जोधपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड दूसरा पुलिया को दूसरे स्कूल में मर्ज करने पर सोमवार को यहां अध्ययनरत छात्राओं ने विरोध जताया। छात्राओं ने स्कूल बंद कर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गई। बाद में शिक्षा अधिकारी वहां पहुंचे और छात्राओं को इस संबंध में शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर व्यवस्थाओं को यथावत रखने का आग्रह करने का आश्वासन दिया। तब छात्राओं ने अपना धरना समाप्त किया।
दरअसल शिक्षा विभाग ने हाल ही में आदेश जारी कर जोधपुर की 30 से लेकर 45 साल पुरानी स्कूलों को बंद कर अन्य स्कूलों में मर्ज कर दिया है। इनमें 550 और 450 बच्चियों के नामांकन के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की प्राइमरी व मिडिल स्कूलों को भी नियमों को ताक में रखकर बंद किया गया। कई बालिका स्कूलों को बालक स्कूलों में मर्ज किया गया है। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड दूसरा पुलिया को भी राज्य सरकार द्वारा मर्ज करने का आदेश जारी हुआ है जिसको लेकर छात्राओं ने इसका विरोध किया और स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। मौके पर शिक्षा अधिकारी पहुंचे और छात्राओं को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर व्यवस्थाओं को यथावत रखने का आग्रह किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश