राजस्थान में मेघराजा मेहरबान: तीन जिलों में ऑरेंज, 25 में येलो अलर्ट

जयपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। श्रावण मास के आगमन के साथ ही प्रदेश में बादलों की गर्जना के बीच झमाझम बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार रात और शनिवार सुबह तक प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शनिवार को कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 25 अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

माैसम विभाग ने कोटा, बारां और झालावाड़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

जबकि, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, पाली और उदयपुर में बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

शनिवार सुबह मौसम विभाग ने जयपुर, टोंक, झुंझुनूं, चूरू, सीकर जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही गहरे बादल छाए हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में चाकसू (जयपुर) में सर्वाधिक 97 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा धौलपुर के सरमथुरा में 80 मिमी, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 64 मिमी, सवाई माधोपुर के खंडार में 64 मिमी, बीकानेर में 61 मिमी और जयपुर के सांभर में 87 मिमी बरसात हुई।

बारिश के चलते चंबल नदी पर बने राणा प्रताप सागर और जवाहर सागर बांधों में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है। रावतभाटा में दाे घंटे की तेज बारिश से नदियों में उफान आ गया।

झुंझुनूं, श्रीमाधोपुर और फलोदी समेत कई जिलों में तेज बारिश से शहरों की सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। दुकानों में पानी घुस गया।

जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। सांभर, जोबनेर, फुलेरा, दूदू, नरैना, पावटा, मौजमाबाद समेत कई कस्बों में तीन इंच तक बारिश हुई।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी दो सप्ताह में पूर्वी राजस्थान में सामान्य से अधिक वर्षा, जबकि पश्चिमी राजस्थान में भी एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने के संकेत हैं।

श्रावण के पहले दिन शुक्रवार को ही अच्छी बारिश ने प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस से राहत दी है। मंदिरों, नदियों और झरनों पर श्रद्धालु जुटने लगे हैं। सवाई माधोपुर में अमरेश्वर महादेव का झरना पूरे वेग से बहने लगा है। वहीं, बीसलपुर बांध का जलस्तर भी बढ़ने लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर