दुर्घटना में दो छात्रों की मौत पर 28 लाख रुपए क्षतिपूर्ति का आदेश
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

जौनपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। मछलीशहर में बिना पार्किंग लाइट के रात में रोड पर खड़ी ट्रक में पीछे से टकराए बाइक सवार दो छात्रों की मौत के मामले में एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के जज मनोज कुमार अग्रवाल ने ट्रक चालक की पूर्ण लापरवाही माना। कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान ट्रक की बीमा कम्पनी को आदेश दिया कि छात्रों के माता-पिता को मय ब्याज 28 लाख रुपए क्षतिपूर्ति 2 माह के भीतर अदा करें।
मछलीशहर के छाछो ग्राम निवासी सिद्धांत गौतम(19) रत्नेश (19) 4 वर्ष पूर्व बाइक से खाखोपुर से वापस आ रहे थे। रात 2:40 बजे जब वे जहांसापुर पहुंचे तभी सड़क पर लापरवाहीपूर्वक, बिना पार्किंग लाइट खड़ी डीसीएम ट्रक में टकरा गए। जिससे सिद्धांत की मौके पर एवं रत्नेश की इलाज दौरान मृत्यु हो गई।दोनों बीए तृतीय वर्ष के छात्र थे। ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज हुई व चार्जशीट दाखिल हुई। मृतक सिद्धांत की मां शीला व रत्नेश के पिता गुलाबधर ने अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व बृजेश निषाद के माध्यम से क्लेम ट्रिब्यूनल में ट्रक के मालिक,चालक व बीमा कंपनी के खिलाफ क्षतिपूर्ति का दावा दाखिल किया।
सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट की विधि व्यवस्थाओं का हवाला दिया गया कि यदि कोई बड़ा वाहन रात में बिना इंडिकेटर,पार्किंग लाइट, ब्लिंकिंग लाइट या बिना किसी संकेतक का प्रयोग किए सड़क पर वाहन खड़ा करता है और यदि कोई छोटा वाहन उसमें पीछे से टकराता है तो खड़े वाहन के चालक की पूर्ण लापरवाही मानी जाएगी। इस मामले में डीसीएम चालक मो.सरफराज ने पुलिस को यह बयान भी दिया था कि वह सड़क पर ट्रक खड़ी करके फ्रेश होने गया था, डीपर नहीं जलाया था। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद ट्रक चालक की पूर्ण लापरवाही माना। ट्रक की बीमा कंपनी को आदेश दिया कि मृतक के परिजनों को क्षतिपूर्ति अदा करें।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव