झज्जर : ईंट भट्ठा मजदूरों का रिकॉर्ड रखें भट्ठा मालिक : पुलिस आयुक्त

झज्जर के ईंट भट्ठाें पर पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी

झज्जर, 19 मई (हि.स.)। ईंट भट्ठों पर बांग्लादेशी श्रमिकों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने ईंट भट्ठा मालिकों को सभी मजदूरों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में होता ही करने वाले भट्ठा मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित ईट भट्ठा मालिकों की बैठक में दिए।

झज्जर जिले में भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान वह अन्य पदाधिकारियों के साथ के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया। बैठक में ईंट भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र जोंधी, पूर्व प्रधान सतपाल भदानी, संगठन के वर्तमान कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार बादली, कार्यकारिणी सदस्य लव देव दरियापुर आदि भट्ठा मालिक मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने सभी भट्ठा एसोसिएशन के प्रधानों को निर्देश दिए कि भट्ठों पर काम करने वाले हर मजदूर का रिकॉर्ड रखना जरूरी है। ऐसा न करने वाले भट्ठा मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ईंट भट्ठों से अब तक 174 को बांग्लादेशियों पकड़ा गया है। उन्होंने कहा है कि घरों, फैक्ट्रियों व वह अन्य प्रतिष्ठानों मेें काम करने व वाले मजदूरों और नौकरों का रिकॉर्ड भी अपडेट रखें।

पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी न केवल कानूनी अपराध है बल्कि यह मानव अधिकारों की उल्लंघना भी है। चौदह वर्ष से कम आयु के बच्चों से मजदूरी करवाना श्रम कानून के तहत दंडनीय अपराध है। अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगीl कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिसमें अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपराध करने के बाद दूसरे स्थान पर जाकर छुप जाते हैं जिनको पकड़ने में पुलिस को भी काफी मेहनत करनी पड़ती है इसलिए जिला के किसी निवासी को आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को‌ दें। जिससे उसको उसके अपराधों की सजा दिलाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर