उत्कर्ष फेडरेशन ने किया रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन

हरिद्वार, 27 जनवरी (हि.स.)। उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन ने प्रथम हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में 6 वर्षीय नक्ष चौहान, 84 वर्षीय क्रांति कुमार गुप्ता सहित ओपन, महिला, अंडर-10, अंडर-15 और सीनियर सिटीजन कैटगरी में सभी आयु वर्ग के 57 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ओपन कैटेगरी में अभिनीत सिन्हा प्रथम, अवनीश कुमार सतीजा द्वितीय व लक्ष्य अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर सिटीज़न्स कैटेगरी में एस.डी. सिलस्वाल प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उत्कर्ष स्पोर्टस फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. मुकुल बेंजवाल व सचिव राहुल प्रकाश तथा समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि यह टूर्नामेंट फेडरेशन के शतरंज को हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ावा देने के मिशन में एक मील का पत्थर है। इस आयोजन की सफलता हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है कि हम प्रतिभा को बढ़ावा दें, सामुदायिक भावना का निर्माण करें और शतरंज को एक व्यापक रूप से स्वीकार्य खेल बनाएं। संरक्षक हीरा बल्लभ जोशी, राहुल अरोड़ा, प्रियंगी नैथानी, ऋतिक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

---------------

   

सम्बंधित खबर