हिसार : पुराने अखबारों काे बनाया सामाजिक जागरूकता का माध्यम
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
रंगोत्सव 2025 में आकार वेलफेयर सोसाइटी का अनूढा प्रयास
हिसार, 2 जून (हि.स.)। ओपी जिंदल ज्ञान केंद्र में चल रहे ‘रंगोत्सव 2025’
निःशुल्क समर कैंप में सोमवार को अनोखी गतिविधि के तहत बच्चों ने पुराने अखबारों का
उपयोग करते हुए अपनी कला के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए। यह पहल आकार वेलफेयर सोसाइटी
द्वारा की गई जिसका उद्देश्य बच्चों को समाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाना और
उनकी रचनात्मक क्षमता को जागृत करना है।
इस गतिविधि में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा का अधिकार, महिला सशक्तिकरण,
बाल श्रम और स्वच्छता जैसे अहम विषयों को केंद्र में रखते हुए अपने-अपने पोस्टर, कोलाज
और कलाकृतियां बनाईं। कला के इन रंगों में जहां रचनात्मकता की झलक थी, वहीं समाज को
जागरूक करने का गूढ़ संदेश भी था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल
डॉ. विवेक सैनी ने कहा कि सोसायटी का प्रयास केवल कला सिखाना नहीं है बल्कि बच्चों
में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाना भी है। ये बच्चे आने वाले समय में परिवर्तन
के वाहक बन सकते हैं। कला एक शक्तिशाली माध्यम है जो न केवल भावनाएं व्यक्त करता है
बल्कि बदलाव की दिशा भी तय करता है।
आयोजन में संस्था के अध्यक्ष सुमित कुमार ने बच्चों
का मार्गदर्शन किया और उन्हें बताया कि कला केवल सजावट का साधन नहीं बल्कि समाज को
दिशा देने का औजार भी बन सकती है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों की कलाकृतियों की
प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे अभिभावकों और आमंत्रित अतिथियों ने सराहा। ‘रंगोत्सव
2025’ का यह प्रयास न केवल बच्चों के लिए रचनात्मक मंच है बल्कि समाज के लिए एक सकारात्मक
संदेश भी है कार्यशाला के अंत में मुख्य अतिथि को सम्मान स्वरूप संस्था के सदस्य मोहित
सैनी द्वारा बनाई गई कला कृति भेंट की गई। इस अवसर पर संस्था के महासचिव संदीप कुमार,
नरेंदर, मुकेश सैनी, देवेंदर सैनी, डॉ. डीके शर्मा, उमेश, निर्मल व गर्विता आदि उपस्थित
थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



