जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन

कार्यक्रम में शामिल पंचायत प्रतिनिधिसंबोधित करते डीसी चंदन कुमार

रामगढ़, 18 फरवरी (हि.स.)। झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा रामगढ़ टाउन हॉल में मंगलवार को जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन डीसी चंदन कुमार, डीडीसी रोबिन टोप्पो, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, एनडीसी सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

डीसी चंदन कुमार ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों एवं उन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के विकास में मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालयों का निरीक्षण करने, विद्यालयों में चल रहे पठन पाठन कार्यों का जायजा लेने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर निर्देश दिए। सभी को जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को शिक्षा संबंधित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर शुरू की गई योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चियों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिए जाने पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है। आज समाज में जिस तरह बच्चियां असुरक्षा की भावना लेकर घर से निकलती हैं, वह बेहद चिंता का विषय है। अगर वह सशक्त रहेंगी तो निडर होकर घर से बाहर निकलेंगी।

गर्मी में जलापूर्ति के लिए चलाया जाएगा अभियानपंचायत प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला के दौरान डीसी ने पेयजल के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में ही गर्मी चरम पर होगी। उस दौरान पेयजल संकट लोगों को परेशान करेगा। अभी से ही जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। हर गांव में खराब पड़े चापानल और जल मीनार की मरम्मत कराई जाएगी, ताकि जलापूर्ति सुचारू रूप से हो सके। प्रत्येक पंचायत में कम से कम तीन वैसी जलापूर्ति योजनाएं जो कि वर्तमान में किसी कारणवश खराब हैं, उन्हें चिन्हित कर उनकी मरम्मती कराई जाएगी।

विद्यालयों एवं बच्चों के विकास में मुखिया का योगदान अहम : डीडीसीजिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन के दौरान डीडीसी रोबिन टोप्पो द्वारा भी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालयों एवं उनमें पढ़ रहे बच्चों के विकास की दिशा में कार्य करने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। डीडीसी ने कहा कि विद्यालयों एवं बच्चों के विकास में मुखिया का योगदान अहम है।

प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को समझाया कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार के द्वारा दिया गया। वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन के उद्देश्यों, जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मुखियाओं सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय एवं बच्चों के विकास की दिशा में किए जाने वाले कार्यों आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले मुखियाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर