प्राचीन श्री काल भैरव मंदिर जम्मू में भैरव अष्टमी पर भंडारे का आयोजन

जम्मू, 13 अक्टूबर (हि.स.)।

प्राचीन श्री काल भैरव मंदिर, जम्मू में भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ी, जिन्होंने भगवान काल भैरव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल के बीच हवन, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भैरव अष्टमी पर विशेष पूजा और भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने सभी भक्तों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आस्था और एकता की भावना को मजबूत करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर