कुलपति के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

नैनीताल, 21 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार को डीएसबी परिसर नैनीताल में एक विशेष कार्यक्रम हुआ। डीएसबी परिसर के एएन सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. रावत ने शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित किया और अपने एक वर्ष के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने सभी से विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया।

प्रो. रावत ने कहा कि उत्कृष्ट शोध पूरी दुनिया को नई दिशा प्रदान कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में शोध के लिए कॉरपस फंड की स्थापना की गई है। बताया कि अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के माध्यम से कुविवि के विद्यार्थी विश्व के ज्ञान से परिचित हो रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के इंटरकॉलेजिएट टूर्नामेंट में बैडमिंटन में प्रथम स्थान और क्रॉस कंट्री महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी गई। इस दौरान कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ के द्वारा डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया और मिठाई भी बांटी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर