
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) ने एनसीईआरटी की नकली किताबें बेच रहे एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान अरविंद गुप्ता (33) के रूप में हुई है। अरविंद समयपुर बादली इलाके में नकली तरीके से छापी गई पुस्तकों को बेच रहा था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर अलग-अलग कक्षाओं की 4091 पुस्तकें बरामद की हैं।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि दिल्ली की अलग-अलग प्रिंटिंग प्रेस में एनसीईआरटी की नकली किताबें छप रही हैं। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों में भी इनको छापा जा रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एनसीईआरटी की नकली पुस्तकें बेचने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था।
बाहरी-उत्तरी जिले के डीसीपी निधिन वालसन ने बताया कि 12 अप्रैल दोपहर को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि समयपुर बादली इलाके में एनसीईआरटी की नकली पुस्तकों को बेचने के अलावा बड़ी संख्या में उनका भंडारण किया गया है। सूचना को पुख्ता कर जिले की एएटीएस की टीम का गठन किया गया। पुलिस ने गुप्त
सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी