सतनामी समाज में आक्रोश, गुरु घासीदास का अपमान करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Oct 31, 2025
धमतरी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु घासीदास जी के अपमानजनक वीडियो के विरोध में शुक्रवार को सतनामी समाज जिला धमतरी के सैकड़ों महिला-पुरुष सिटी कोतवाली पहुंचे और आरोपित विजय राजपूत के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की।
समाजजनों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आरोपित ने जान-बूझकर सोशल मीडिया पर 24 सेकंड का अपमानजनक वीडियो वायरल किया है, जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं। उन्होंने मांग की कि आरोपित पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष भावसिंग डाहरे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय सोनवानी, जिला सचिव मणीकांत जोशी, उपाध्यक्ष भुवन गायकवाड़, कोषाध्यक्ष टीपचंद भारती, संगठन मंत्री मोठल जांगड़े, विधि सलाहकार लक्ष्मीनारायण बंजारे, मीडिया प्रभारी शंकर रात्रे सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नगर अधीक्षक अभिषेक चतुर्वेदी ने समाजजनों को आश्वासन दिया कि संत गुरु घासीदास बाबा जी के संबंध में अनर्गल बयान देने वाले व्यक्ति के खिलाफ रायगढ़ में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



