सोनीपत: पहलगांव में पर्यटकों की निर्मम हत्या पर आक्रोश, चौक पर श्रद्धांजलि सभा की

सोनीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में पर्यटकों पर हाल ही में आतंकवादियों ने निर्दोष

सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य घटना के विरोध में चौक पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा

आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने किया। इस दौरान नागरिकों

ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष

सैलानियों की बेरहमी से हत्या किए जाने की घटना के विरोध में चौक पर श्रद्धांजलि सभा

आयोजित की गई। इस सभा का नेतृत्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने किया, जिसमें बड़ी

संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और शहीद सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संजय बड़वासनिया ने कहा कि यह घटना मानवता पर एक गहरा धब्बा

है। जिस प्रकार से नाम पूछकर निर्दोषों को निशाना बनाया गया, वह सुनियोजित और निंदनीय

है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म या मजहब नहीं होता और किसी भी धर्म में निर्दोष

की हत्या का समर्थन नहीं किया जाता। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद के

खिलाफ कठोर और निर्णायक कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही पाकिस्तान को इस बर्बर कृत्य के

लिए मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से भारत में आतंकवाद

को समर्थन देता आया है और अब समय आ गया है कि उसे उसके ही भाषा में उत्तर दिया जाए।

संजय बड़वासनिया ने कहा कि पड़ोसी मुल्क एक दोमुंहा सांप है,

इसे जितना दूध पिलाओ, उतना ही जहर उगलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरा देश इस दुखद

घटना पर भारत सरकार के साथ खड़ा है और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इस अवसर

पर प्रवीण बलराज, सोनू मिस्त्री, दीपक, साहिल, रवि, परवीन, जोगिंदर, संदीप, राजवीर

आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर