एक कुख्यात ओजीडब्ल्यू पर पीएसए के तहत मामला दर्ज

जम्मूू, 23 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आतंकवादियों के एक कुख्यात ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) पर शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दरहाल के जजोटे कंदू गांव के निवासी अब्दुल कयूम उर्फ पंजाबी पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया और उसकी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कयूम सीमावर्ती जिले के नौशेरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कई आपराधिक मामलों में शामिल था। प्रवक्ता ने बताया कि उसकी राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों ने आंतरिक सुरक्षा, सार्वजनिक शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया था। उन्होंने बताया कि उसे राजौरी के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हिरासत में लिया गया है।

इस बीच एक अन्य मामले में पुलिस ने सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद रामबन जिले में एक कुख्यात नशा तस्कर के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। प्रवक्ता ने बताया कि बनिहाल के अमकूट चमलवास इलाके का गुलाम नबी एक कुख्यात नशा तस्कर है और पुंछ जिला जेल में बंद है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर