झज्जर: भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का हिस्सा है छठ पूजा : चेयरपर्सन सरोज राठी
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
-नप चेयरपर्सन सरोज राठी ने सभी क्षेत्रवासियों व पूर्वांचल वासियों को दी छठ पूजा पर्व की शुभकामनाएंझज्जर, 6 नवंबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए छठ घाटों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा पर्व पर नगर परिषद द्वारा कराई जा रही साफ- सफाई व अन्य तैयारियों का मौके पर जाकर जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन छठ घाटों पर साफ-सफाई, पानी व रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ तमाम इंतजाम दुरुस्त होने चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।चेयरपर्सन सरोज राठी ने भगवान परशुराम मंदिर रोड पर स्थित नहर पर बनाए गए छठ पूजा घाट पर पहुंचकर पूजा घाट का निरीक्षण किया। यहां बनाए गए घाट की सफाई व पूजा के लिए साफ पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। चेयरपर्सन सरोज राठी ने सभी क्षेत्रवासियों व पूर्वांचल वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है। छठ पूजा का हिंदू त्योहार चार दिनों तक चलता है और अनुष्ठान, भक्ति और गहन आध्यात्मिक अर्थ से भरा होता है। इसमें सूर्य देवता की उपासना की जाती है। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि छठ पूजा एक सांस्कृतिक परंपरा है जो संतुलन, पवित्रता और भक्ति का वर्णन करती है। सूर्य को स्वास्थ्य, धन और सफलता का देवता माना जाता है। छठ पूजा को प्रकृति से प्रेम और नए फसल के पैदावार से जोड़कर भी देखा जाता है, क्योंकि इसमें उगते और ढलते सूरज के सामने तमाम तरह के फल और अनाज से बने पकवानों का अर्ध्य दिया जाता है। छठ पूजा भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का हिस्सा है।चेयरपर्सन सरोज राठी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कूड़े को इधर-उधर न फेंका जाए। सभी क्षेत्रवासी घर-घर कूड़े के उठान को लेकर लगाई गई गाड़ियों में ही कूड़ा डालने का काम करके बहादुरगढ़ शहर को स्वच्छ बहादुरगढ़ बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें। इस अवसर पर नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला, पार्षद प्रतिनिधि संजीव मलिक, पार्षद प्रवीन कुमार, मनमोहित गुप्ता, रोहित नेगी, संदीप सैनी, कृष्णा मिश्रा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज