गोरखपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण अभियान में शामिल हुए राज्यपाल एवं लेडी गवर्नर

शिमला, 01 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल तथा लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ल ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण अभियान के अंतर्गत अपने फार्म भरे।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से बातचीत की और मतदाता सूची के सत्यापन एवं परीक्षण की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने पारदर्शिता, शुद्धता और समावेशिता सुनिश्चित करने में निर्वाचन तंत्र के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर शुक्ल ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत हैं और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाता है।

उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार नागरिकों को राष्ट्र के भविष्य को संवारने की शक्ति देता है। इसलिए यह आवश्यक है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, नए मतदाताओं और स्थानांतरित नागरिकों से विशेष गहन परीक्षण अभियान का लाभ उठाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर