सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालकों से सीसीटीवी कैमरा लगाने की एसपी ने की अपील

रामगढ़, 4 दिसंबर (हि.स.)।

रामगढ़ शहर और जिले के व्यापारिक स्थलों पर चोरी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने जिले के तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है। एसपी अजय कुमार ने हाई कोर्ट के एक आदेश को भी अपने पत्र के साथ संलग्न किया है। एसपी ने बुधवार को बताया कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान जैसे जेवर दुकान, होटल, रेस्टोरेंट्स, पेट्रोल पंप और मुख्य मार्ग पर रहने वाले लोग अपने स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। सीसीटीवी की मदद से चोरों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि 28 नवंबर की रात रामगढ़ शहर के शिवाजी रोड स्थित वेब्स होटल के मालिक संजीव चड्डा के घर में चोरी हुई थी। चोर ने अपना चेहरा छुपाने के लिए उनके घर के कैमरे को भी घुमा दिया था। लेकिन उसका चेहरा दूसरे घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। वह किधर से घर में घुस रहा था और किस रास्ते से होकर बाहर निकला सारी गतिविधियां आसपास मौजूद व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इसकी मदद से चोर की पहचान हुई और 48 घंटे के अंदर ही पकड़ा गया। साथ ही चोरी किया गया नगद और जेवर भी बरामद हो गया। अगर सभी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगा लें तो चोरी की घटना पर न सिर्फ अंकुश लग सकता है बल्कि वारदात के बाद तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर