नव नियुक्त चौकीदारों को एसपी ने दिया दिशा निर्देश 

रामगढ़, 5 दिसंबर (हि.स.)।

रामगढ़ जिले में नवनियुक्त चौकीदारों से गुरुवार को एसपी अजय कुमार ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चौकीदारों से प्रशिक्षण के दौरान जुटाई गई जानकारी के बारे में पूछा। साथ ही एसपी ने उन्हें बताया कि ग्रामीण पुलिस के सामने कई चुनौतियां आती हैं। सबसे बड़ी बात यह होती है कि अपने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर कैसे लगाम लगाना है। साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पुलिस विभाग के लोगों को निशाना भी बनाते हैं। सजगता और समझदारी से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाने के लिए तत्पर रहने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर