प्रदूषण पर पीसीबी का कड़ा प्रहार 2 बड़ी इकाइयों को बंद करने का आदेश
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
कठुआ, 14 दिसंबर (हि.स.)।
कठुआ में जिला मुख्यालय से सटे औद्योगिक क्षेत्र में 2 औद्योगिक इकाईयों को प्रदूषण फैलाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिन 2 इकाईयों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं उनमें कोहिनूर टायर और ईस्टमैन रिक्लेमेशन शामिल हैं।
इन इकाईयों पर स्थानीय सामाजिक संस्था एसएसएफ के सदस्य लगातार प्रदूषण फैलने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते आ रहे थे। जिसमें इनका कैमिकल युक्त पानी शहर के बीचोंबीच बहने वाले नाले में मिल रहा था जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है और हवा प्रदूषण भी जहर घोल रहा है। इससे स्थानीय शहरवासियों को इन इकाईयों से फैल रहे प्रदूषण से समस्या पैदा हो रही थी। लोगों की शिकायत पर बोर्ड ने इकाईयों के मालिकों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए कारगर उपाय करने के निर्देश भी दिए थे लेकिन मालिकों ने लगातार अनदेखी की और प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए कारगर उपाय नहीं किए जिसके चलते बोर्ड ने कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों इकाईयों को बंद करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रदूषण के इस मुद्दे को लगातार उठाने वाली संस्था एसएसएफ के हरमीत सिंह ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इकाईयों पर गत 24 नवंबर को अपनी कार्रवाई में जिला के बिजली और जल शक्ति विभाग को तुरंत प्रभाव से कनैक्शन काटने के निर्देश जारी किए हैं हालांकि अभी तक दोनों विभागों ने आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते दोनों इकाईयां अभी भी चल रही हैं इसलिए अब दोनों विभाग जल्द कार्रवाई करें
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



