पीडीए की प्रवर्तन टीम ने जमीदोज कराया 30 बीघा अवैध प्लाटिंग

प्रयागराज, 14 मई (हि.स.)। अवैध प्लांटिग एवं निर्माण के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जोन 2 एवं उप जोन 2 ए में लगभग 30 बीघा अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम ने जेसीबी लगाकर जमीदोज करा दिया। अवैध प्लाटिंग करने वालों को चेतावनी देते हुए स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।

प्रयागराज विकास प्राधिकारण जोन दो के जोनल अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को भवन निरीक्षक कुंवर आनन्द के नेतृत्व में पीडीए की प्रवर्तन टीम, सुपरवाइजर और एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम के साथ जोन 2 एवं उप जोन 2ए के क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत भगवतपुर ब्लाक के समीप अवैध रूप से संदीप पाल ने लगभग 15 बीघा पर अवैध प्लाटिंग किया था। जहां उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी लगाकर ​अवैध निर्माण को जमीदोज करा दिया गया। इसी तरह अमित पटेल ने 5 बीघे जमीन पर अवैध प्लाटिंग किया था और यहीं पास में ही 10 बीघा जमीन पर अवैध रूप से पंकज यादव,शान्तिदेव पांडेय, विक्कू सिंह उर्फ विक्रम सिंह, मोहम्म्द जैस ने प्लाटिंग किया था। जिसे पीडीए के प्रवर्तन टीम ने जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया गया। अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में तहरीर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर