पीएचई कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर नाराजगी

जम्मू,, 14 जनवरी (हि.स.)। पीएचई एम्प्लॉइज यूनाइटेड फ्रंट, किश्तवाड़ ने कर्मचारियों की दशकों से लंबित वास्तविक मांगों की अनदेखी को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया है। फ्रंट ने ऐलान किया है कि विधानसभा सत्र से पहले 2 फरवरी को डोडा में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के समक्ष कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को मजबूती से उठाया जा सके।

संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर