वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद पीएचईडी के इंजीनियर पर गिरी गाज, एसई एपीओ

जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। झालावाड़ जिले में बढ़ते पानी के संकट और जल जीवन मिशन में अधिकारियों की लापरवाही पर आखिरकार सरकार को सख्त रुख अपनाना पड़ा है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सार्वजनिक नाराजगी के बाद सरकार ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार झा को पदस्थापन की प्रतीक्षा में कर दिया है। साथ ही विभाग में जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जलदाय विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि झालावाड़ जिले में जल जीवन मिशन के कामों की प्रगति असंतोषजनक पाई गई। अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचा, समीक्षा और मॉनिटरिंग में ढिलाई बरती गई और समय पर टेंडर आमंत्रित नहीं किए गए, जिससे जिले में जल संकट गहरा गया। इसके मद्देनज़र अधीक्षण अभियंता दीपक झा को उनके पद से हटाकर चीफ इंजीनियर और अतिरिक्त सचिव कार्यालय में एपीओ कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर