प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन के साथ गुरुद्वारा श्री रकाबगंज में मत्था टेका
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ मत्था टेका।
इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे।
इससे पहले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय रायसीन डायलॉग-2025 के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16-20 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हुए हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, व्यवसायी, मीडिया और न्यूजीलैंड में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार