पीएम मोदी 03 नवंबर को कटिहार में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, एनडीए कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

कटिहार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 3 नवंबर को कटिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के समर्थन में आयोजित की जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी सीमांचल क्षेत्र में चुनावी माहौल को नया जोश देने का काम करेंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद 3 बजे कटिहार पहुंचेंगे। सभा का आयोजन भसना के पास किया गया है, जहां सभा स्थल के पास ही हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण 3 नवंबर को कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर आम वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। शाम 5 बजे के बाद इस सड़क मार्ग पर वाहन परिचालन की अनुमति दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा, झारखंड के साहिबगंज और पश्चिम बंगाल से सटे कटिहार के क्षेत्रों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर