प्रधानमंत्री ने उलानबटार ओपन 2025 में पहलवानों के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उलानबटार ओपन 2025 की तीसरी रैंकिंग सीरीज में पहलवानों के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी है।
मोदी ने कहा कि हमारी नारी शक्ति ने रैंकिंग सीरीज में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिससे यह उपलब्धि और भी यादगार बन गई है। यह खेल प्रदर्शन कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगा।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “खेलों में भारत की उपलब्धियां जारी हैं। उलानबटार ओपन 2025 में तीसरी रैंकिंग सीरीज़ में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए हमारे पहलवानों को बधाई, जिन्होंने 6 स्वर्ण सहित 21 पदक जीते। हमारी नारी शक्ति ने रैंकिंग सीरीज़ में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिससे यह उपलब्धि और भी यादगार बन गई है। यह खेल प्रदर्शन कई भावी एथलीटों को प्रेरित करेगा।”
उल्लेखनीय है कि उलानबटार ओपन 2025 में भारत के पहलवानों ने असाधारण प्रतिभा, धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण सहित 21 पदक जीते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार