प्रधानमंत्री मोदी ने समाज और राष्ट्र के प्रति सिखों के योगदान को मान्यता दी- सत शर्मा

जम्मू 31 जनवरी (हि.स.)। सिख समुदाय द्वारा समाज और राष्ट्र के लिए दिए गए योगदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही मायने में मान्यता दी है जो समुदाय की समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा करते हैं और समुदाय को मान्यता देने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह बात जम्मू.कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत मुद्दों को सुनने के दौरान कही।

सत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों और सिख धर्म के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोला, ब्रिटिश विश्वविद्यालय में श्री गुरु नानक जी चेयर की स्थापना कीए सुल्तानपुर लोधी को विरासत शहर घोषित किया और हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित करने के अपने फैसले के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह के बेटों, छोटे साहिबजादों को सम्मानित किया। यह प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के कारण ही संभव हुआ कि पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब को पूरे सम्मान के साथ अफगानिस्तान से भारत लाया गया।

जम्मू के सैनिक कॉलोनी से एस. कमलप्रीत सिंह के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रमुख नागरिकों के एक समूह ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में सत शर्मा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सत शर्मा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सिख समुदाय के कल्याण के लिए कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की।

प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक कॉलोनी क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामुदायिक भवन श्मशान घाट और अस्पताल के निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों को उनके समक्ष उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने गलियों, नालियों और स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव, नियमित पेयजल आपूर्तिए सुरक्षा मुद्दों, सैनिक कॉलोनी की सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों आदि से संबंधित मुद्दों के निवारण के लिए भी दबाव डाला।

सत शर्मा ने अपने क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए उनके द्वारा की गई पहल के लिए प्रतिनिधिमंडल की सराहना की। उन्होंने सभी मुद्दों को धैर्यपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया जाएगा।

सत शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की नीति में विश्वास रखती है और सभी समुदायों और क्षेत्रों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें पहले उपेक्षित क्षेत्रों और पहले उत्पीड़ित लोगों पर विशेष जोर दिया गया है। मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं और नीतियां सामाजिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए समग्र रूप से समाज और समाज के सामाजिक.आर्थिक विकास के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर