कटिहार, 14 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल रविवार शाम कटिहार में मीरचाईबारी स्थित विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के आवास पर समीक्षात्मक बैठक और प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया में आयोजित जनसभा में सीमांचल को बड़ी सौगात देने का कार्य करेंगे।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि पूर्णिया की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को और खास करके सीमांचल को बड़ी सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में बिहार के हरेक नागरिक की ऊर्जा और उम्मीदों का अद्भुत संचार होगा और यह एनडीए की विजय यात्रा को और भी सशक्त बनाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूर्णिया सज धज कर तैयार है और कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा सहित सीमांचल की लाखों लाख जनता प्रधानमंत्री को देखने के लिए उनके जनसभा में शामिल होने के लिए उत्साहित है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सह प्रभारी नरेश शाह, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



