प्रधानमंत्री ने कोलकाता मेट्रो स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया

कोलकाता, 13 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता के नेताजी मेट्रो स्टेशन (कुदघाट) पर ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ का उद्घाटन किया। यह केंद्र दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया सेक्शन (ब्लू लाइन) पर स्थित है।

मोदी ने बिहार के दरभंगा से इस कार्यक्रम के तहत भारतीय रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य ‘स्वस्थ भारत, विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करना है।

नेताजी मेट्रो स्टेशन पर नव-उद्घाटित केंद्र पश्चिम बंगाल का दूसरा जन औषधि केंद्र है। इससे पहले, कुछ दिनों पहले मालदा में पहला जन औषधि केंद्र खोला गया था। मेट्रो रेलवे कोलकाता की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराकर उनकी बचत में मदद करेगा। उद्घाटन समारोह में कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी, वरिष्ठ अधिकारी, मेट्रो स्टाफ और यात्री उपस्थित थे।

महाप्रबंधक रेड्डी ने बताया कि नेताजी मेट्रो स्टेशन पर स्थित यह केंद्र जेनरिक दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध कराएगा, जो स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा, इस केंद्र में ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत कम दरों पर दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएँगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस केंद्र से दवाइयां खरीदें और जन औषधि केंद्र को लोकप्रिय बनाने में मदद करें।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर