
गुरुग्राम, 17 जुलाई (हि.स.)। बैंक के देशव्यापी मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम के एक अंग के तौर पर पीएनबी सर्किल कार्यालय गुरुग्राम ने गुरुवार को एक रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। यह ग्राहक-केंद्रित पहल होम लोन, वाहन लोन, शिक्षा लोन, सोलर रूफटॉप फाइनेंसिंग और प्रॉपर्टी लोन सहित विभिन्न खुदरा ऋण उत्पादों के माध्यम से विविध वित्तीय अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लक्षित समूहों के बीच कई स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अवनीश भारती महाप्रबंधक बैंकिंग और वित्त आरईसी द्वारा किया गया। इस अवसर पर निधि भार्गव महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय, राजेश कुमार महाप्रबंधक एवं डिप्टी अंचल प्रमुख दिल्ली तथा बिजेंदर सिंह सर्कल प्रमुख गुरुग्राम भी उपस्थित रहे। इस आउटरीच कार्यक्रम में गुरुग्राम के प्रतिष्ठित बिल्डरों, अधिकृत कार डीलरों और प्रमाणित सोलर रूफटॉप विक्रेताओं द्वारा विशेष तौर पर स्टॉल लगाए गए थे। इसमें घर खरीदारों, वाहन चाहने वालों और सोलर रूफटॉप के प्रति उत्साही लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कई लोगों को तत्काल मार्गदर्शन और ऋण सहायता भी प्राप्त हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर