एक ही छत के नीचे होम लोन और सोलर लोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है पीएनबी
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/e5f6ad6ce374177eef023bf5d0c018b6_573994718.jpg)
बीकानेर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। जिला उद्योग केंद्र में पंजाब नैशनल बैंक मंडल बीकानेर द्वारा आयोजित दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। यह एक्सपो 7 और 8 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन बीकानेर विकास प्राधिकरण के डायरेक्टर (फाइनेंस) नरेश राजपुरोहित ने किया।
मुख्य अतिथि नरेश राजपुरोहित ने पीएनबी के इस नवाचार की सराहना करते हुए इसे ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे आमजन को एक छत के नीचे सभी तरह के लोन योजनाओं का जानने और जरूरत के हिसाब से लोन लेने का अवसर मिला।
पीएनबी मंडल प्रमुख राजिंदर मोहन शर्मा ने बताया कि यह एक्सपो संपूर्ण भारत में पीएनबी के सभी मंडल कार्यालयों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे होम लोन और सोलर लोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके अलावा, गोल्ड लोन, कार लोन और अन्य रिटेल लोन की जानकारी भी प्रदान की जा रही है। एक्सपो के अंतर्गत आए ग्राहकों को विशेष सुविधा प्रदान करते हुवे होम लोन, कार लोन एवं सोलर लोन की आवश्यकता अनुरूप सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई ।
पीएनबी उप मंडल प्रमुख श्याम नारायण पांडे ने कहा कि बैंक स्वच्छ ऊर्जा के प्रोत्साहन, किफायती आवास व्यवस्था और फाइनेंशियल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और ग्राहकों को तुरंत सुविधानुसार लोन उपलब्ध करवाने की विशेष व्यवस्था एक्सपो के माध्यम से की गई।
पीएनबी मंडल प्रमुख शर्मा ने बताया कि बैंक की ओर से 13 फरवरी को बीकानेर में MSME लोन मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें छोटे और मध्यम उद्यमों को विशेष लोन सुविधाएं दी जाएंगी।
इस दो दिवसीय एक्सपो में बैंकिंग विशेषज्ञों की मौजूदगी से ग्राहक अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे और उचित लोन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव