दिल्ली में जल संकट पर प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल की पंजाब सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में पानी की कम आपूर्ति को लेकर के मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में पानी को रोक कर के हार का बदला लेना चाह रहे है।

प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि यह कोई साधारण जल संकट नहीं दिल्ली की जनता से बदला लेने की अरविंद केजरीवाल की घिनौनी साजिश है।

वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली की जनता को प्यासा मारकर अपनी हार का बदला लेने चाहते हैं। पंजाब की सरकार ने जानबूझकर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से पानी छोड़ना बंद किया है।

वर्मा ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली को हरियाणा से लगातार कम पानी मिल रहा है। पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी की साजिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह संकट प्राकृतिक नहीं राजनीतिक है।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हर दिन पानी की आपूर्ति में घटौती से दिल्लीवासियों को परेशानी हो रही है। वर्मा ने इस घटती आपूर्ति को राजनीति की साजिश बताया और कहा कि दिल्ली की जनता को इससे कोई समझौता नहीं करने दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर