धमतरी जिले में 21 जनवरी से प्री बोर्ड सह जांच परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
धमतरी, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के उद्देश्य से 21 जनवरी से 30 जनवरी तक प्री बोर्ड सह जांच परीक्षा शुरू हो रही हैं। इसको लेकर विभागीय तैयारियां पूरी कर ली गई।
इस परीक्षा में ब्लू प्रिंट के आधार पर 100 फीसदी पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा विभाग द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें कक्षा 10 वीं का 72.76 प्रतिशत एवं 12 वीं का 81.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।
कक्षा 10 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 21 जनवरी को विज्ञान विषय के साथ शुरू होगी। वहीं 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 21 जनवरी को भूगोल, गणित, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित विषय के साथ शुरू होगी। 20 जनवरी को जिले के सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न हुई हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 20 फरवरी से 12 वीं और 21 फरवरी से 10 वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा को लेकर समय सारणी घोषित कर दी है। इस वर्ष 10 वीं - 12 वीं की वार्षिक परीक्षा मार्च महीने के एक हफ्ते पहले लिया जा रहा है।
जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार इस सत्र 2025 - 26 में कक्षा 10 वीं में कुल 10441 एवं 12 वीं में कुल 7812 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए जिले में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 15 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम जारी किया गया। जिसमें जिले में कक्षा 10 वीं का 72.76 प्रतिशत एवं 12 वीं का 81.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कक्षा 10 वीं के अर्धवार्षिक परीक्षा में धमतरी ब्लाक का परीक्षा 67.22 प्रतिशत रहा। वहीं कुरुद का 75.27 प्रतिशत, मगरलोड का 74.25 प्रतिशत एवं नगरी का 75.59 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कक्षा 12 वीं के अर्धवार्षिक परीक्षा में धमतरी ब्लाक का परिणाम 79.11 प्रतिशत रहा। वहीं कुरुद का 82.55 प्रतिशत, मगरलोड का 81.23 एवं नगरी का 84.47 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



