नम्रता इंग्ति और ज्योशिता दास मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कोकराझार (असम), 27 जुलाई (हि.स.)। नम्रता इंग्ति की हत्या और बंगाईगांव पीडब्ल्यूूड में कार्यरत ज्योशिता दास की संदिग्ध आत्महत्या की घटना की सीपीआई जांच की मांग को लेकर आज कोकराझार जिला कांग्रेस समिति की ओर से एक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लेकर नम्रता और ज्योशिता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए यह स्पष्ट किया कि इस मामले में केवल सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसी ही निष्पक्ष और सटीक जांच कर सकती है।

आज के इस कार्यक्रम में कोकराझार जिला कांग्रेस अध्यक्ष जोसेफ हसदा, उपाध्यक्ष अब्दुल बारेक अहमद, महासचिव जहारुल इस्लाम, सचिव नूर जमाल शेख समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर