फायर स्टेशन के पास हुई घटना के बाद लोनिवि दुर्घटनास्थल पर लगा रहा ब्रेकर

हल्द्वानी, 26 जून (हि.स.)। नवीन मंडी से यूयूओ जाने वाले सड़क पर लोनिवि ने ब्रेकर लगाना शुरू कर दिया है। यह कदम फायर स्टेशन के पास हुई एक दुर्घटना के बाद उठाया गया है, जिसमें कार नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि नहर से सुरक्षा के लिए जल्द ही क्रश बैरियर भी लगाए जाएंगे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रामपुर रोड से कटने वाली इस आंतरिक सड़क पर कहीं भी सुरक्षा के नाम पर डिवाइडर या क्रश बैरियर नहीं लगे हैं। सड़क किनारे खुली नहर है जो बरसात के दौरान उफान पर रहती है। ऐसे में आम दिनों में भी हादसे का डर रहता है। लोगों का कहना है कि तेज बारिश के बीच कार के शीशे पर फॉग जमा होने के कारण दृश्यता में कमी आ जाती है। इसके अलावा घटनास्थल से पहले मोड़ आने का कोई संकेतक भी नहीं लगा है। ऐसे में यदि डिवाइडर या क्रश बैरियर और संकेतक समय पर पहले ही लगा दिए जाते तो शायद कार नहर में नहीं गिरती।

इस पर लोनिवि के ईई प्रत्यूष कुमार का कहना है कि सड़क पर क्रश बैरियर बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। बजट मंजूर नहीं होने के कारण विलंब हो रहा है। स्वीकृति मिलते ही इस सड़क पर सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

   

सम्बंधित खबर